Sunday, January 25, 2026
Home एजुकेशन मेहर चंद पॉलिटेक्निक का प्लैटिनम जुबली लोगो डॉ. पूनम सूरी ने किया जारी

मेहर चंद पॉलिटेक्निक का प्लैटिनम जुबली लोगो डॉ. पूनम सूरी ने किया जारी

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के मेहर चंद पॉलिटेक्निक कॉलेज ने नवंबर महीने में भव्य ‘प्लेटिनम जुबली’ कार्यक्रम मनाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें 1000 से अधिक पूर्व छात्र सदस्य भाग लेंगे। इस दौरान डीएवी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, डीएवी ऑफिस दिल्ली ने मेहर चंद पॉलिटेक्निक के छात्रों द्वारा डिज़ाइन किया गया ‘प्लेटिनम जुबली लोगो’ जारी किया और कॉलेज को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह कॉलेज के 60 साल पूरे होने पर डायमंड जुबली समारोह में भी शामिल हुए थे और अब वह प्लेटिनम जुबली समारोह में भी शामिल होंगे।

इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. जगरूप सिंह ने उन्हें कॉलेज की गतिविधियों व अन्य उपलब्धियों की जानकारी दी। इसके साथ ही पूनम सूरी ने कॉलेज का नया प्रॉस्पेक्टस भी जारी किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जस्टिस प्रीतमपाल, उपाध्यक्ष डॉ. एस.के. स्पोरी, महासचिव अजय सूरी, सचिव रमेश लिखा, सचिवअजय गोस्वामी, निदेशक उच्च शिक्षा शिव रमन गौड़ (सेवानिवृत्त आईएएस) और कॉलेज के स्टाफ से डेविएट प्रिंसिपल डॉ. संजीव नवल, संजय बंसल, कश्मीर कुमार, प्रदीप कुमार एवं सुशील कुमार शामिल थे।

You may also like

Leave a Comment