Saturday, November 23, 2024
Home एजुकेशन APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलॉजी ऑनर्स 5th समैस्टर के विद्यार्थियों ने पहले 10 में से 7 स्थानों पर किया अपना वर्चस्व स्थापित

APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स जालंधर के साइकोलॉजी ऑनर्स 5th समैस्टर के विद्यार्थियों ने पहले 10 में से 7 स्थानों पर किया अपना वर्चस्व स्थापित

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

(जालंधर) एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं। बीए साइकोलॉजी ऑनर्स 5th समैस्टर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित फाइनल परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले 10 में से 7 स्थानों पर अपना वर्चस्व स्थापित करके कालेज को गौरवान्वित किया। रिद्धिमा नैय्यर ने 84/100 अंक प्राप्त करके प्रथम, चंदनप्रीत कौर ने 83 अंक प्राप्त करके द्वितीय, गुरुसाहिब सिंह थिंद ने 82 अंक प्राप्त करके तृतीय, गुरसिमरन कौर ने 81 अंक प्राप्त करके चतुर्थ, गोपिका महेंद्रू ने 80 अंक प्राप्त करके पांचवा,पलक चावला ने 76 अंक प्राप्त करके छठा,मनप्रीत कौर ने 72 अंक प्राप्त करके दसवां तुषिता भाटिया ने 71 प्राप्त करके 11वां, निशि सोंधी ने 70 अंक प्राप्त करके 12 एवं दीक्षा वधवा ने 69 अंक प्राप्त करके तेरहवां स्थान हासिल किया।

प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह मेहनत करते रहेंगे तभी वो जीवन में सफलता को हासिल कर सकते हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने साइकोलॉजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम निहारिका एवं मैडम हरप्रीत कौर के प्रयासों की सराहना की।

You may also like

Leave a Comment