Tuesday, September 17, 2024
Home जालंधर लोकसभा चुनाव-2024: स्वीप टीमों ने कम पोलिंग वाले क्षेत्रों में चलाया वोटर जागरूकता अभियान

लोकसभा चुनाव-2024: स्वीप टीमों ने कम पोलिंग वाले क्षेत्रों में चलाया वोटर जागरूकता अभियान

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/राजनीति)

जालंधर: लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान वोटरों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले भर में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी अभियान के तहत पिछले विधानसभा क्षेत्र करतारपुर के कम पोलिंग वाले इलाकों में वोटर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप टीम के सदस्यों ने लोगों को वोटिंग के महत्व और बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।

इस वोटर जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीमों ने गांव कुराली, बडाला और धीरपुर के कम पोलिंग वाले क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को चुनाव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। स्वीप नोडल अधिकारी निर्वाचन क्षेत्र करतारपुर डा. रणजोध सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के ऐसे इलाकों में जाकर लोगों को चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जहां पिछले चुनाव के दौरान कम मतदान हुआ था। उन्होंने कहा कि इस गतिविधि के तहत टीमों ने गांव बल्ल, बुट्टरां, वडाला और चिट्टी के कम पोलिंग वाले क्षेत्रों में लोगों के साथ बैठकें भी की जा चुकी है। इस मौके पर हरबंस लाल व स्वीप टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment