

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला के दिशा-निर्देशन में दिव्यांग विद्यार्थियों के सशक्तिकरण हेतु सक्षम पंजाब द्वारा चार दिवसीय मोबाइल प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों की डिजीटल पहुंच को सुदृढ़ करना तथा उनको मोबाइल फोन के उपयोग में निपुण करना रहा।


इस पहल के अन्तर्गत प्रतिभागियों को निम्न दरों पर ब्लूटूथ की बोर्ड सहित मोबाइल फोन उपलब्ध करवाए गए तथा संचार, शिक्षा एवं दैनिक डिजिटल आवश्यकताओं के लिए मोबाइल फोन के उपयोग हेतु व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। जिससे वे आत्मविश्वास और योग्यता सहित तकनीक का उपयोग कर सके।
इस दौरान बाहरी विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था गोपाल नगर, जालंधर स्थित डेरा प्रीतम भवन में की गइ जो डेरा के मुख्य गुरु स्वामी शांतानंद जी के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्या डॉ. एकता खोसला उपस्थित रही। उनके करकमलों से विद्यार्थियों को मोबाइल उपकरण वितरित किए गए तथा इनके प्रभावशाली उपयोग हेतु प्ररित किया गया।
समारोह के अंत में सक्षम पंजाब ने इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की आशा व्यक्त की। इस मौके पर संगोत विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर एवं साईकोलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. आशमीन कौर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए प्रतिदिन चाय एवं भोजन की उदार व्यवस्था हेतु बीएसएफ कालोनी, जालंधर स्थित मित्तल परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया गया।
