



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ग्रोथ मॉनिटरिंग पहल में भाग लेने के लिए चुना गया है। देशभर के केवल दस प्रमुख शहरी विद्यालयों का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। उत्तरी भारत में जालंधर तथा देहरादून दो प्रमुख केंद्र हैं तथा जालंधर में से मुख्य रूप से इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप का चयन किया गया है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन पैरामीटर्स को तय करना है जो आज के तेजी से विकसित होते भारत में बच्चों के बदलते स्वास्थ्य और कल्याण को दर्शाते हैं।
इस पहल के अंतर्गत हीराबाई कावसजी ज़हांगीर मेडिकल इंस्टीट्यूट, पुणे , जो ग्रोथ रिसर्च में वैश्विक अग्रणी संस्थानों में से एक है- की विशेषज्ञ टीम, एंडोकिड्स ग्रोथ क्लिनिक, जालंधर के विशेषज्ञों के साथ मिलकर इन दिनों में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल का दौरा कर रही है। इस दौरान टीम द्वारा विद्यार्थियों की लंबाई, वजन और सिर के घेर का सटीक मापन किया जा रहा है। इस विषय पर बात करते हुए प्रसिद्ध बाल विशेषज्ञ डॉक्टर सौरभ उप्पल ने बताया कि ग्रोथ मॉनिटरिंग एक सरल लेकिन अत्यंत प्रभावी माध्यम है, जिससे बच्चे के संपूर्ण स्वास्थ्य, पोषण और विकास की सही जानकारी मिलती है। नियमित रूप से विकास की निगरानी करने से किसी भी प्रकार की चिंता को समय रहते पहचानना संभव हो पाता है और बच्चों को उचित सहायता समय पर मिलती है।
यह कार्यक्रम न केवल देश के स्वास्थ्य विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा, बल्कि प्रत्येक बच्चे के व्यक्तिगत स्वास्थ्य लाभ में भी सहायक होगा। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप गर्व महसूस करता है तथा बाल चिकित्सा एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर अनुराधा तथा डॉक्टर वमन खाडिलकर जो भारत में अपने व्यापक अनुसंधान विकास के कारण राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं धन्यवाद करते हैं कि उनके सहयोग से इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थी देश के लिए एक सार्थक पहल का हिस्सा बन रहे हैं।
