Thursday, October 23, 2025
Home एजुकेशन संस्कृति के.एम.वी. स्कूल में शिक्षकों के सम्मान में मनाया गया शिक्षक दिवस

संस्कृति के.एम.वी. स्कूल में शिक्षकों के सम्मान में मनाया गया शिक्षक दिवस

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के संस्कृति के.एम.वी. स्कूल में शिक्षक दिवस समाज में शिक्षकों के गहरे योगदान के सम्मान स्वरूप मनाया गया। यह दिन हर वर्ष महान दार्शनिक, शिक्षाविद् और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस को समर्पित करते हुए मनाया जाता है। शिक्षक और विद्यार्थी का रिश्ता गुरु और शिष्य के समान होता है। विद्यार्थियों के जीवन और सोच को आकार देने के लिए शिक्षक निःस्वार्थ भाव से अथक प्रयास करते हैं। इस समय पूरा पंजाब भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा बाढ़ की चपेट में है। सभी विद्यार्थी और शिक्षक अपने-अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर हैं।

ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक निर्धारित समय सारिणी के अनुसार विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य करवा रहे हैं ताकि विद्यार्थियों का शैक्षणिक ध्यान बना रहे। विद्यार्थियों ने विभिन्न शिल्पकला गतिविधियों के माध्यम से अपनी रचनात्मक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों के प्रति अपने सम्मान और स्नेह की भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ऑनलाइन संदेश और आकर्षक कार्ड भेजकर शिक्षकों का धन्यवाद किया।

वहीं स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने शिक्षक समुदाय के गुणों की सराहना करते हुए आने वाली पीढ़ियों के पालन-पोषण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और अथक प्रयासों की गहराई से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों के चरित्र और नैतिक मूल्यों का निर्माण भी करते हैं, जिससे सम्पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलता है। प्रधानाचार्या जी ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और सभी से अपील की कि हमें मुसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि अपनी सूझबूझ से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों की सहायता करनी चाहिए। सभी शिक्षकों ने प्रधानाचार्या जी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं और नैतिक शिक्षा व हिम्मत व हौसले से आगे बढ़ने के लिए उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment