

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक करियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को करियर चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देना और उन्हें वर्तमान समय की बदलती करियर संभावनाओं से परिचित कराना था।
कार्यक्रम में देश-विदेश में ख्यातिप्राप्त 2 विशेषज्ञों ने अपनी सहभागिता निभाई। रुचिका गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय प्रमाणित करियर काउंसलर एवं The Breaking Barriers संस्था की संस्थापक ने अपने अनुभवों और मार्गदर्शन से छात्रों को आत्म-विश्लेषण के माध्यम से उपयुक्त करियर चुनने की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने छात्रों को पारंपरिक विकल्पों से आगे सोचने, अपनी रुचियों और क्षमताओं को पहचानने और तेजी से बदलते वैश्विक करियर परिदृश्य में खुद को तैयार करने की प्रेरणा दी।
वहीं डॉ. पल्लवी खन्ना, वरिष्ठ परामर्श मनोवैज्ञानिक, जिनका मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में 32 वर्षों का अनुभव है, ने करियर चयन से जुड़ी मानसिक उलझनों, सामाजिक दबाव और निर्णय को लेकर उत्पन्न होने वाले तनाव से निपटने के उपाय साझा किए। वर्तमान में वह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जालंधर तथा कैंटोनमेंट जनरल अस्पताल, जालंधर में सेवाएं दे रही हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना कुमार ने दोनों विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मानव सहयोग स्कूल में हम छात्रों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें जीवन के हर मोड़ पर सही निर्णय लेने योग्य बनाना हमारा उद्देश्य है। यह सत्र छात्रों को आत्मविश्लेषण, आत्मविश्वास और भविष्य की दिशा तय करने में निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होगा।”
सत्र के अंत में एक संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने खुलकर अपने संदेह व्यक्त किए और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर ने न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध किया, बल्कि उन्हें अपने करियर को लेकर गंभीर, जागरूक और प्रेरित भी किया।
