Tuesday, January 20, 2026
Home राजनीति लुधियाना उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार आशु ने भरा नामांकन, भारी कफिले के साथ DC कार्यालय पहुंचे

लुधियाना उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार आशु ने भरा नामांकन, भारी कफिले के साथ DC कार्यालय पहुंचे

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में जल्द उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके चलते नामांकन भरने शुरू हो गए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज
लुधियाना के डीसी कार्यालय में उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने उम्मीदवार भारत भूषण आशु पहुंचे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रधान और सांसद अमरेंद्र सिंह राजा वड़िंग, जालंधर सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पार्टी के प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज नामांकन दाखिल कर दिया।

जानकारी के अनुसार सुबह आज पहले भारत भूषण आशु ने फिरोजपुर रोड स्थित संधू टावर स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिर कार्यकर्ताओं के भारी जनसैलाब के साथ डीसी कार्यालय पहुंचे। नामांकन दाखिल करने पर राजा वडिंग ने दी आशु को बधाई। राजा वड़िंग ने कहा कि मैं आशु को बधाई देता हूं कि वह चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब के लोगों से कहना चाहता हूं कि यदि लोग चाहते हैं कि पंजाब हंसता- बसता रहे तो कांग्रेस पार्टी का साथ दें। हलका पश्चिम में कांग्रेस को जितवा कर 2027 में कांग्रेस सरकार बनने की नींव रख दें।

बता दें कि अब तक एक आजाद उम्मीदवार इंजीनियर बलदेव राज देबी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

You may also like

Leave a Comment