Sunday, April 20, 2025
Home एजुकेशन HMV में प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

HMV में प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने नेतृत्व में अकाल अकादमी के साथ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। इस अवसर पर सुखजिंदर सिंह, प्रमुख एचआर विभाग पटियाला, पल्लवी कपूर, अध्यक्ष अंग्रेजी विभाग ए.ए. बिलगा, जसमीन कौर, पीजीटी साइंस, ए.ए. बिलगा, अमनदीप सिंह, पीजीटी गणित, ए.ए. रायपुर पीर बक्शवाला, इंदरजन कौर, फैलिस्टेटर, हरप्रीत मेहता, फैलिस्टेटर छात्राओं की इंटरव्यू के लिए पधारे।

वहीं प्लेसमेंट सैल के प्रभारी जगजीत भाटिया, कार्यक्रम की कनवीनर संगीता भंडारी ने टीम का स्वागत किया व भर्ती ड्राइव के संचालन में अपना सहयोग दिया। इस अभियान में विभिन्न संकायों की पीजी अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। पीजीटी जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, एकाउंट्स, अंग्रेजी विषय की इंटरव्यू के साथ लिखित परीक्षा भी ली गई। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने चयनित छात्राओं को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment