



न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हंस राज महिला महाविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग की आर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत कैमड्रा कैमिकल स्ट्रक्चर ड्रा करने के लिए साफ्टवेयर एप्लीकेशन पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। आर. वेंकटरमन कैमिकल सोसाइटी की इंचार्ज तथा केमिस्ट्री विभागाध्यक्षा दीपशिखा ने केमिस्ट्री की आधुनिक तकनीकों व साफ्टवेयर्स पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कैमड्रा एक कैमिकल ड्राइंग साफ्टवेयर है जिसकी सहायता से नए कैमिकल स्ट्रक्चर, रिएक्शन तथा डायग्राम बनाए जाते हैं ताकि मुश्किल कैमिकल कंपाउंड की बनावट को समझा जा सके। दीपशिखा ने कहा कि वर्कशाप का उद्देश्य प्रतिभागियों को कैमड्रा से परिचित करवाना तथा थ्री डी विजुएलाइजेशन के माध्यम से उन्हें बेहतर तरीके से समझना था।
इस अवसर पर छात्राओं को हैंड्स ऑन अनुभव दिया गया। वर्कशाप का संचालन विभाग के फैकल्टी सदस्यों डॉ. वंदना ठाकुर, डॉ. रजनीत कौर व तनीषा द्वारा किया गया। इस वर्कशाप में कुल 35 छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि एचएमवी का उद्देश्य सदैव ही छात्राओं को नवीनतम तकनीकों की जानकारी देना रहा है जिससे छात्राएं अपने क्षेत्र में परिपक्व हो जाती हैं।

