Thursday, November 21, 2024
Home एजुकेशन DAV कॉलेजिएट स्कूल के 9 छात्रों ने हासिल किए 90% से अधिक अंक

DAV कॉलेजिएट स्कूल के 9 छात्रों ने हासिल किए 90% से अधिक अंक

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10+2 के परीक्षा परिणामों में जालंधर के डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौ छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। वहीं 46 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल किए और 150 से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। मेडिकल स्ट्रीम के ऋषभ शर्मा ने 491/500 (98.2%) अंकों के साथ राज्य की मेरिट सूची में 10वां और जिला जालंधर में दूसरा स्थान हासिल किया। रमनप्रीत सिंह और गुरमन सिंह (नॉन मेडिकल) ने 465/500 (93%) अंक हासिल किए। मोहित कुमार (कॉमर्स), मोहम्मद आकिब (नॉन मेडिकल) और जशनदीप (मेडिकल) ने 462/500 (92.4%) अंक हासिल किए।

इसी तरह साक्षी (कॉमर्स) ने 459/500 (91.8%) अंक प्राप्त किए। अभिषेक (नॉन मेडिकल) ने 455/500 (91%) और निश्चय सभरवाल (कॉमर्स) ने 451/500 (90.2%) अंक हासिल किए। इस अवसर पर संस्था का नाम रोशन करने वाले छात्रों को प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, प्रोफेसर इंचार्ज कॉलेजिएट स्कूल डॉ. सीमा शर्मा और संकाय सदस्यों ने बधाई प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के अभिभावकों को भी उनके लगातार समर्थन के लिए बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment