Tuesday, October 14, 2025
Home एजुकेशन HMV में NSS कैंप का 5वां दिन, छात्राओं ने प्रतिदिन योगाभ्यास का लिया संकल्प

HMV में NSS कैंप का 5वां दिन, छात्राओं ने प्रतिदिन योगाभ्यास का लिया संकल्प

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के कुशल निर्देशन में एन.एस.एस. विभाग द्वारा आयोजित विशेष कैंप ‘सेवन डे एनएसएस कैंप सर्विस व ग्रोथ’ के पांचवें दिन का थीम प्रोमोटिंग वैलनेस एंड स्किल डेवलपमेंट रहा जिसका प्रारंभ वालंटियर्स ने योगासनों के अभ्यास द्वारा किया। छात्राओं ने योग के महत्व को समझा व प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प भी लिया। वालंटियर्स ने गांव गिलां में जाकर सफाई स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय पर लोगों के घरों में जाकर जागरूकता पैदा की। उन्हें घर का कूड़ा गीला व सूखा सही ढंग से फेंकने के लिए भी प्रेरित किया।

इस दिन कविता उच्चारण, कहानी वाचन, भाषण प्रतियोगिताएं भी करवाई गई तथा छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। एन.एस.एस. के एडवाइजर डॉ. अंजना भाटिया ने वालंटियर्स को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ समाज ही उन्नत राष्ट्र की नींव है और एन.एस.एस. के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. वीना अरोड़ा ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। इस अवसर पर हरमनु, नीरज अग्रवाल और गुरप्रीत भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment