Saturday, August 23, 2025
Home क्राइम कराची की जेल से फरार 216 कैदी, जेल सुपरिंटेंडेंट ने पुष्टि

कराची की जेल से फरार 216 कैदी, जेल सुपरिंटेंडेंट ने पुष्टि

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

कराची: पाकिस्तान के कराची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कराची की मलिर जेल से करीब 216 कैदी फरार हो गए हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने भागे हुए 80 से ज्यादा कैदी दोबा पकड़ लिए हैं। लेकिन 216 कैदी अभी भी फरार चल रहे हैं। इस घटना की पुष्टि जेल सुपरिंटेंडेंट अरशद शाह ने मंगलवार तड़के की।

जेल प्रशासन के अनुसार बीती रात आए भूकंप के झटकों के चलते एहतियात के तौर पर कैदियों को उनकी बैरकों से बाहर निकाला था।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब कैदियों को बैरकों से बाहर निकाला गया था, उसी समय मौके का फायदा उठाकर कैदी मेन गेट से फरार हो गए। जिनमें से करीब 80 कैदियों को दोबारा पकड़ लिया गया है, जबकि 135 कैदी अभी भी फरार हैं।

वहीं जेल प्रशासन के मुताबिक तलाशी अभियान जारी है। इस अभियान में रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF), स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट (SSU), रेंजर्स और फ्रंटियर कोर (FC) की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। घटना के तुरंत बाद जेल का नियंत्रण रेंजर्स और FC ने संभाल लिया। वहीं मौके पर IG जेल, DIG जेल और जेल मंत्री ने पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

You may also like

Leave a Comment