Sunday, August 24, 2025
Home एजुकेशन PCMSD कॉलेज में 2 दिवसीय राखी प्रदर्शनी-सह-सेल का आयोजन

PCMSD कॉलेज में 2 दिवसीय राखी प्रदर्शनी-सह-सेल का आयोजन

by News 360 Broadcast

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के पीसीएम एस.डी. कॉलेज फॉर विमेन के फैशन डिज़ाइनिंग स्नातकोत्तर विभाग ने आईआईसी सेल के तत्वावधान में दो दिवसीय
राखी प्रदर्शनी-सह-सेल का सफलतापूर्वक आयोजन किया। बी.एससी., बी.वोक. और एम.एससी. फैशन डिज़ाइनिंग पाठ्यक्रमों की छात्राओं ने मनके, रेज़िन आर्ट, थ्रेड वर्क, क्ले और क्विलिंग सहित विभिन्न आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके उत्तम राखियाँ वहीं बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शनी में कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. पूजा पराशर भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने न केवल छात्राओं का उत्साहवर्धन किया, बल्कि उनके अभिनव
डिज़ाइनों की सराहना भी की। छात्राओं के प्रयासों को भरपूर पुरस्कार मिला और कई छात्राओं ने अपनी हस्तनिर्मित राखियों की बिक्री से अच्छी-खासी कमाई की।

पीसीएम एस.डी. कॉलेजिएट ब्लॉक में भी राखी प्रदर्शनी-सह-सेल का आयोजन किया गया, जो छात्राओं में रचनात्मकता और उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अध्यक्ष नरेश भूडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दादा, तथा प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यों और योग्य प्रधानाचार्य ने इस सफल आयोजन के लिए विभाग को हार्दिक बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment