न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में बहादुरके रोड पर दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बहादुरके रोड में स्थित बाजीगर डेरा में एक करियाना स्टोर पर अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाला करियाना की दुकान के मालिक का भाई था। झगडे के दौरान दोनों पक्षों में खूब लात-घुसे भी चले। हमले की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। वहीं झगडे की वजह दोनों भाईयों में पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एक पक्ष के घायल अनिकेत ने बताया कि चाचा वीरपाल के घर उसके बेटे चंदू के जन्मदिन पर उसका पूरा परिवार गया था। पार्टी में उन लोगों ने पैसों के लेन-देन की बात शुरू की और बात ने बढ़ते बढ़ते झगडे का रूप ले लिया। अनिकेत के अनुसार चाचा के परिपर ने बातों बातों में उन पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। किसी तरह वह जान बचाकर अपने घर आए। लेकिन कुछ देर में ही करीब 8 -10 लोग उनके घर आकर गालियां देने लगे और उनकी दुकान में भी तोड़फोड़ की।
आगे बात करते हुए उसने बताया कि उन्होंने हाथियों के साथ उनपर वर किये। जानकारी के अनुसार इस झगडे में घायलों में शिवम, दिनेश पहले पक्ष के घायल है और सरला, सरिता और वीरपाल दूसरे पक्ष के लोग हैं जिन्हें चोटें आई हैं। अनिकेत ने बताया यह भी बताया कि झगडे में उसके सिर पर दात लगे हैं।
वहीं अनिकेत ने यह भी बताया कि मामले कि सूचना पाकर पुलिस ने आज दोनों पक्षों को थाना सलेम टाबरी में बुलाया है। जबकि बीती रात घटना के बाद ही दोनों पक्ष ही मेडिकल करवाने के लिए सिविल अस्पताल में रात करीब 11.30 बजे पहुँच गए थे। दोनों पक्षों के बयान के बाद पुलिस बनती कार्रवाई करेगी।