संस्कृति KMV स्कूल के विद्यार्थियों ने 12वीं के परीक्षा परिणामों में पाई असीम सफलता

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के संस्कृति केएमवी स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर से सफलता की ऊँमाइयों पर अपने आयाम स्थापित रखे। सभी वर्गों को मिलाकर लगभग संस्कृति केएमवी के 179 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उनमें से तक़रीबन 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक और 56 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के रचित अग्रवाल ने 97.8 %, लवप्रीत कौर ने 95%, संजना बधन और कृतिका ने 94.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय और परिजनों का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर आर्य शिक्षा मंडल प्रधान चंद्र मोहन, डॉ अतिमा शर्मा द्विवेदी मैनेजर संस्कृति केएमवी स्कूल ने प्रिंसिपल रचना मोंगा को हार्दिक बधाई दी। प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने सभी विद्यार्थियों के माता-पिता और अध्यापकों को उनकी असीम सफलता की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और साथ ही कहा कि सभी विद्यार्थियों ने अधिकतम अंक प्राप्त कर स्कूल की ऊँचाइयों को उच्च आयामों पर बनाए रखने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। यह उनकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा का ही प्रतिफल है। ईश्वर इन्हें प्रत्येक पद पर सफलता प्रदान करे। विद्यार्थियों की सफलता ने स्वर्ण अक्षरों में विद्यालय के समाजिक विश्वास को सुद्धता प्रदान की है।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम