मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सम्मानित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल जालंधर के विद्यार्थी जिन्होंने बोर्ड परीक्षा सत्र 2023 24 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया उन्हें डॉ. वी० के० वासुदेव लाजवंती ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में क्रमशः मोहित, अमनजोत, रणवीर सिंह, लवप्रीत कौर आदि के नाम शामिल थे। कक्षा 12वीं में साइंस विषय में प्रथम और द्वितीय स्थान पर क्रमशः गुरमीन कौर प्रभजोत कौर, 12वीं कॉमर्स में क्रमशः महक और गुरलीन कौर जबकि 12वी ह्यूमैनिटीज में हरमनजोत कौर और जगदीप कौर क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भी अपनी वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसमें विज्ञान विषय को लेकर रमनप्रीत कौर भूमिका और रमनप्रीत सिंह ने क्रमशः पहला और द्वितीय स्थान अर्जित किया, जबकि 11वीं कॉमर्स विषय में अरमानजोत कौर और हरजोत सिंह ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 11वीं ह्यूमैनिटीज में प्रभजोत कौर महे और गुरसेवक सिंह क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। इन सभी विद्यार्थियों को डॉ. वी० के० वासुदेव (लाजवंती ट्रस्ट) द्वारा रामकृष्ण मेमोरियल पुरस्कार मे नगद राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

Related posts

KMV ने लगातार 6वें साल हासिल की इंडिया टुडे रैंकिंग द्वारा टॉप पोजीशन

DAV कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर आधारित ऑनलाइन क्विज का हुआ आयोजन

KMV के ग्लोबल स्टैंडर्ड्स सिलेबस से छात्राएं हासिल कर रही हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता