DAV कॉलेज की‌ NSS इकाई ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के डीएवी कॉलेज की एनएसएस इकाई ने देश‌ की‌ एकता और‌ अखण्डता‌ को बनाए रखने‌ के‌ लिए, देश‌ को तोड़ने वाली‌ ताकतों से‌ सतर्क रहने और समाज में हिंसक तत्त्वों के‌ प्रति जागरूकता लाने का सन्देश देते हुए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने समाज में शान्ति और सद्भावना बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों को उत्साहित किया। डॉ गुरजीत कौर ने अलगाववादी ताकतों से सुचेत रहते‌ हुए साम्प्रदायिक सद्भाव बना‌ कर रखने‌ पर बल दिया।

वहीं स्वयंसेवकों ने‌ सम्पूर्ण विश्व के लिए संकट बन चुके आतंकवाद के‌ विरुद्ध एकजुट होने‌ की शपथ भी ली। प्रो. साहिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर‌ प्रो. मनजीत, प्रो.कुलदीप, प्रो. मोनिका, प्रो.पंकज‌ विशेष रूप से‌ उपस्थित रहे।

Related posts

KMV कॉलेज की प्रिंसिपल ने दिल्ली के SGTB खालसा कॉलेज के फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में किया सम्बोधित

इनोसेंट हार्ट्स में फादर्स डे के उपलक्ष में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन गतिविधियों में लिया भाग

आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने कैंट में लगाए विभिन्न चिकित्सा शिविर