पंजाब को मिले नए चीफ सेक्रेटरी, आज वीरवार को संभाला कार्यभार

पंजाब के होम सेक्रेटरी समेत कई सीनियर अधिकारी रहे मौजूद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा ने आज वीरवार को अपने कार्यालय में सुबह अपना कार्यभार संभाला। यह पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आज यह नई जिम्मेदारी पंजाब सिविल सचिवालय में वरिष्ठ सिविल अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रहण की। जानकारी के अनुसार इस दौरान होम सेक्रेटरी समेत तमाम कई सीनियर अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

वहीं केएपी सिन्हा ने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे। लोगों को पारदर्शी और बिना किसी परेशानी से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोक भलाई से जुड़ी योजनाओं को और भी मजबूती से लागू किया जाएगा।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल