पंजाब को मिले नए चीफ सेक्रेटरी, आज वीरवार को संभाला कार्यभार

पंजाब के होम सेक्रेटरी समेत कई सीनियर अधिकारी रहे मौजूद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

चंडीगढ़: पंजाब के नए चीफ सेक्रेटरी केएपी सिन्हा ने आज वीरवार को अपने कार्यालय में सुबह अपना कार्यभार संभाला। यह पंजाब कैडर के 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आज यह नई जिम्मेदारी पंजाब सिविल सचिवालय में वरिष्ठ सिविल अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रहण की। जानकारी के अनुसार इस दौरान होम सेक्रेटरी समेत तमाम कई सीनियर अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

वहीं केएपी सिन्हा ने कहा कि जो जिम्मेदारी सरकार ने उन्हें सौंपी है, उसका वह पूरी ईमानदारी से पालन करेंगे। लोगों को पारदर्शी और बिना किसी परेशानी से मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोक भलाई से जुड़ी योजनाओं को और भी मजबूती से लागू किया जाएगा।

Related posts

जालंधर-जम्मू हाईवे पर भयानक रोड एक्सीडेंट, तेज रफ्तार टिप्पर पलटा, केबिन में फसा ड्राइवर

पंजाब के स्कूलों में बच्चों को मिलेगी एडवांस्ड एजुकेशन, राज्य सरकार टीचर्स के दूसरे बैच को जल्द ट्रेनिंग के लिए भेजेगी फ़िनलैंड

गणतंत्र दिवस पर पंजाब के 17 अफसर होंगे सम्मानित, केंद्र सरकार ने की घोषणा