हेमकुंट पब्लिक स्कूल द्वारा छात्रों के लिए आयोजित एक दिवसीय “Hardy’s World” का Trip

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में चौथी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लुधियाना में एक दिवसीय ‘हार्डीज़ वर्ल्ड’ ट्रिप पर ले जाया गया। वहां पर पहुंचते ही शानदार एंट्री करते ही सब बच्चों को कोल्ड ड्रिंक दी गई और स्वादिष्ट नाश्ता करवाया गया। इसके पश्चात सभी बच्चों ने कोलंबस, मेरी-गो-राउंड, हॉरर हाउस, टॉय ट्रेन आदि विभिन्न प्रकार की राइड्स लीं।

इसके पश्चात बच्चों ने वाटर पार्क में वेव पूल, मल्टी एक्टिविटी पूल, एक्वा ट्विस्टर, आलसी नदी, किडी पूल आदि का भरपूर आनंद उठाया तथा स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए उन्होंने विभिन्न संगीत की धुनों पर डांस किया और सभी के दिलों को छू लिया।

अंत में ठंडी- ठंडी आइसक्रीम का लुत्फ़ उठाते हुए सभी ने मीठी यादों के साथ वापसी की और एक दूसरे को गुड बाय करते हुए अपने-अपने घरों को प्रस्थान किया।

Related posts

APJ कॉलेज में NSS कैंप का दूसरा दिन स्टूडेंट्स के लिए रहा ज्ञान से भरा

PCMSD कॉलेज के कॉमर्स और मैनेजमेंट पीजी डिपार्टमेंट ने आयोजित किया ओरिएंटेशन प्रोग्राम

DAV कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. अनूप कुमार ने पवित्र हवन यज्ञ के बाद ग्रहण किया कार्यभार