बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मानव सहयोग स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: मानव सहयोग स्कूल जालंधर में 1 फरवरी 2025 को “बसंत पंचमी” के शुभ अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले ज्ञान की देवी सरस्वती माता की वंदना से हुई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रमुख सपना कुमार के साथ सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे।

इस शुभ अवसर पर देवी सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों ने नमन किया। नन्ही बालिकाओं ने भी देवी सरस्वती के सम्मान में नृत्य प्रस्तुत करते हुए शुभाशीष प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सपना कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें इस त्यौहार को सादगी के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया तथा पतंगबाजी करते समय चाइनीज डोर का प्रयोग न करने की बात भी कही।

Related posts

APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने BA sem-4 के छात्रों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मनाया गया जश्न

PCMSD महिला महाविद्यालय में मनाया गया करवाचौथ उत्सव

HMV कॉलेज की छात्रा ने यूनिवर्सिटी में पाई सेकंड पोजीशन