महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वें जन्म दिवस पर मेहर चंद में करवाया गया हवन यज्ञ

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मेहर चन्द पॉलीटेक्निक कॉलेज में युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200वें जन्म दिवस पर दयानंद चेतना मंच द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित हुए और पुरोहित के रूप में यज्ञ का संचालन मैकेनिकल विभाग के लेक्चरर प्रभु दयाल ने किया।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. जगरूप सिंह ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द द्वारा पाखण्ड के खण्डन और विद्या के प्रसार के लिए किए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।

यज्ञ के अन्त में कॉलेज के चहुंमुखी विकास और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। प्रिंसिपल ने यज्ञ में भाग लेने वाले विद्‌यार्थियों को बधाई दी और दयानन्द चेतना मंच के प्रमुख प्रभु दयाल को सम्मानित किया। इस आयोजन में संजय बंसल, राजीव भाटिया, कश्मीर कुमार, रिचा अरोड़ा, हीरा महाजन, प्रिंस मदान, तरलोक सिंह, राकेश शमी, प्रदीप कुमार, सुशील कुमार, गुरप्रीत कौर, मिस नेहा व अन्य गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।

Related posts

PCM SD कॉलेज की छात्राओं ने “30 दिवसीय पर्यावरण चुनौती” को सफलतापूर्वक किया पूरा

HMV ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

KMV ने “सिंगल यूज़ प्लास्टिक को अलविदा” विषय पर कार्यशाला का किया आयोजन