मानव सहयोग स्कूल के नन्हें मुन्हों ने मनाया Earth Day

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट(जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने अर्थ-डे के अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस सभा में विद्यार्थियों ने इस दिवस से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को एक दूसरे के साथ सांझा किया। विद्यार्थियों ने पृथ्वी पर बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की।

इस नाटिका के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण स्वच्छता की तरफ सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त और हरियाली युक्त बनाने का संदेश दिया। विद्यालय की प्राचार्या रजनी शर्मा ने भी विद्यार्थियों को पर्यावरण स्वच्छता का महत्व समझते हुए पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अपना योगदान देने की बात कही।

Related posts

इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद छात्रों का किया जोरदार स्वागत

जालंधर पुलिस ने शहर में लगाए हाईटेक नाके, कहा- नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता