न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: शहर के हेमकुंट पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमेन ‘प्रोफेसर मनजीत सिंह’, प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैडम हरप्रीत कौर जौली, रमनजीत कौर जौली, गुरप्रीत कौर जौली और प्रिंसिपल मैडम मनजोत कौर तथा अध्यापक वर्ग उपस्थित थे।
इस पार्टी में छात्रों द्वारा कई प्रकार के खेल खेले गए और मधुर संगीत की धुनों पर नृत्य किया गया। अंत में छात्रों में मॉडलिंग और मोनो- एक्टिंग तथा प्रश्न -उत्तर प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें 12वीं कक्षा के छात्र प्रभदीप सिंह को ‘मिस्टर हेमकुंट’ और गुरसिमरत कौर को ‘मिस हेमकुंट’ तथा मनप्रीत सिंह को ‘मिस्टर हैंडसम ‘तथा तवलीन कौर को ‘मिस ब्युटीफुल’ चुना गया।
अंत में स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर मनजीत सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विदेश न जाकर अपने देश में ही रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए नौकरियां प्राप्त करने का परामर्श दिया। इसके अलावा उन्होंने उन्हें इस बात से अवगत कराया कि अगर उनकी रुचि विदेश जाने में है तो वह +2कक्षा पास करके उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही विदेश जाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की मुश्किल का सामना न करना पड़े और सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा अलग-अलग स्ट्रीम में दिए गए विस्तृत विषयों के चुनाव के लिए वे काउंसलर के परामर्श के अनुसार ही अपनी रुचि के अनुसार सही विषय चुनें और अपने जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए सफलता प्राप्त करें।