न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (बिजनेस/ऑटो)
दक्षिण कोरियाई की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई आज अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा लॉन्च करने जा रही है। कंपनी अपनी इस न्यू जनरेशन हुंडई क्रेटा में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सहित 70 प्लस सेफ्टी फीचर्स देने जा रही है। हुंडई इस SUV को 7 वैरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX (O) में लोगों के सामने पेश करेगी। बता दें कि कंपनी द्वारा इस SUV को 10 जनवरी को ऑफिशियली अनवील किया था। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपडेटेड SUV की नई तस्वीरें भी शेयर कर दी थीं।
क्रेटा न्यू डिजाइन के साथ
मिली जानकारी के अनुसार हुंडई ने नई क्रेटा को ‘सेंसुइस स्पोर्टीनेस’ डिजाइन थीम पर तैयार किया है और इसके फ्रंट में कंपनी द्वारा H-शेप के LED DRL’s स्ट्रिप, नई और स्प्लिट क्वाड-बीम हेडलाइट सेटअप (वर्टिकल पोजिशन), नई बड़ी रेडिएटर ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें वैरिएंट स्पेसिफिक बैजिंग और नया बंपर भी मिलेगा। जबकि साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर कोई ज्यादा बदलाव नहीं नजर आएगा।
बेहतरीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध
न्यू हुंडई क्रेटा 6 बेहतरीन मोनो-टोन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल (नया), फिएरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे शामिल हैं। इसके अलावा एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन- ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट मिलेगा।
हुंडई क्रेटा : परफॉर्मेंस
हुंडई अपनी न्यू क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश करेगी। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144nm), 1.5-लीटर का डीजल इंजन (115ps/250nm) मिलेगा। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160ps/253nm) भी दिया जाएगा। कार में चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
कंपनी 70 प्लस सेफ्टी फीचर्स के साथ अपनी न्यू हुंडई क्रेटा को लांच करेगी। जिसको क्रेटा के चाहवान ग्राहक 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ ऑशियल डीलरशिप से या ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। जबकि इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।