HMV की जसनीत धंजल GNDU परीक्षा में रही प्रथम

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: जालंधर के हंस राज महिला महाविद्यालय की बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (सेमेस्टर-IV) की छात्रा ने यूनिवर्सिटो पोजीशन हासिल करके कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज की छात्रा जसनीत धंजल ने 570/600 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया।

वहीं प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने इस उपलब्धि के लिए फाइन आर्टस विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा, फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार, सुश्री नैना शर्मा, सुश्री भावना भी उपस्थित थीं

Related posts

PCM SD कॉलेज में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता सत्र का किया गया आयोजन

DAV कॉलेज में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

HMV की छात्रा कृषा ने वर्ल्ड कप बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता Gold