जालंधर में दिखा “भारत बंद” का असर, शहर के मुख्य बाजार बंद

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)

जालंधर: किसान संगठनों द्वारा दी गई भारत बंद की कॉल का असर पंजाब के जालंधर में भी देखने को मिल रहा है। बंद के चलते शहर के मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। किसान बाजारों में माइक के जरिए अनाउंसमेंट कर दुकानदारों से दुकाने बंद कर भारत बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार आज बंद हैं।

बता दें कि एमएसपी की गारंटी के साथ 11 अन्य मांगों को लेकर किसान फिर एक बार सड़कों पर उतर आए हैं। केंद्र के सामने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए किसान संगठनों ने आज 16 फरवरी को सुबद 6 बजे से शाम 4 बजे तक भारत बंद का ऐलान किया था।

हालांकि इस बंद के दौरान किसानों द्वारा पेपर देने आए छात्रों को परेशान नहीं किया गया। वहीं शहर में मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल सहित अन्य कई जरुरी सेवाएं खुली हैं। जिन्हें परेशान नहीं किया जा रहा है। इस बंद के दौरान शेखा बाजार, रामामंडी बाजार, भार्गव कैंप, लाडोवाली रोड, अलासका चौक, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), भीम राय अंबेडकर चौक (नकोदर चौक), कंपनी बाग चौक, पठानकोट चौक, दोआबा चौक, किश्नपुरा चौक, लम्मा पिंड चौक, बस्ती दानिशमंदा चौक सहित अन्य एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

बता दें कि इन मांगों को लेकर कल देर रात तक भी किसानों और केंद्र के बीच मीटिंग हुई। लेकिन कोई हल नहीं निकला और यह मीटिंग भी बिलकुल बेनतीजा रही। जिसके बाद से किसानों में भारी रोष है।

Related posts

DAV कॉलेज की पंजाबी साहित्य सभा ने प्रसिद्ध पंजाबी कवि पद्मश्री सुरजीत पातर के निधन पर जताया शोक

APJ कॉलेज में 3 सप्ताह चली स्किल एन्हांसमेंट क्लासेज के समापन समारोह का शानदार आयोजन

संत सीचेवाल ने उठाया सतलुज नदी से मिट्टी निकालने का मुद्दा, CM मान को सौंपा पर्यावरण का एजेंडा