KMV में रंग-बिरंगे फूलों के साथ मनाई गई इको फ्रेंडली होली

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय में रंगों का त्योहार होली इको फ्रेंडली तरीके के साथ विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी तथा समूह फैकल्टी मेंबर्स ने रंग-बिरंगे फूलों के साथ यह त्योहार मना कर अपनी खुशियों को एक-दूसरे के साथ सांझा किया। इस अवसर पर सभी को मिठाइयां भी बांटी गई। छात्राओं ने खूबसूरत रंगों के साथ एक दूसरे को तिलक लगाकर होली के त्योहार की मुबारकबाद सभी को दी।

मैडम प्रिंसिपल ने इस अवसर पर संबोधित होते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सभी के जीवन में खुशी, उल्लास, तरक्की तथा आपसी प्यार के साथ लबरेज़ रहने की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार जहां किसी भी व्यक्ति को उसकी संस्कृति तथा विरासत के साथ जोड़ने का काम करते हैं वही साथ ही आपसी प्रेम-प्यार का प्रतीक भी बनते हैं। इसके अलावा विद्यालय के संगीत विभाग की ओर से होली के त्योहार से संबंधित गए गए गीतों ने भी माहौल में त्योहार के रंग को ओर गहरा किया।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम