DHAKHAD नेता सुशिल कुमार रिंकू फिर संसद से हुए निलंबित, पढ़ें पूरी खबर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट: (जालंधर/राजनीती)

जालंधर से सांसद और धाकड़ नेता सुशिल कुमार रिंकू को एक बार फिर संसद से सस्पेंड कर दिया गया है। लोकहित पर सुशील रिंकू कई बार मुद्दे उठा चुके हैं। यही कारण है कि उन्हें बार-बार सस्पेंड किया जा रहा है। वहीं इस बार रिंकू को दो सदनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा से आज कुल 49 सांसदों को निलंबित करने की सूचना मिली है। अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद संसद के शीतकालीन सत्र से निलंबित हो चुके हैं।

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू क्या बोले?

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू ने लोकसभा से अपने निलंबन पर कहा कि ‘जो सच बोले और जिन्होंने सवाल पूछे, उन्हें आज सदन से निलंबित कर दिया गया। जनता देख रही है कि किस तरह की गंदी राजनीति संसद में हो रही है।

Related posts

HMV में रोजमर्रा के जीवन को बनाएं बेहतर विषय पर सेमिनार आयोजित

इनोसेंट हार्ट्स ने अपनी फाउंडर डायरेक्टर स्वर्गीय कमलेश बौरी के जन्मदिवस पर विभिन्न गतिविधियों से उन्हें दी श्रद्धांजलि

HMV की BSc (IT) सेमेस्टर-5 की छात्राओं ने पाई यूनिवर्सिटी पोजीशन