DAV कॉलेज का ‘जोनल यूथ फेस्टिवल 2025’ में शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: शहर के डी.ए.वी. कॉलेज के छात्र कलाकारों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय (सी-जोन) ‘जो़नल यूथ फेस्टिवल 2025’ में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कॉलेज के छात्रों ने संगीत, साहित्य, नृत्य, रंगमंच तथा ललित कला श्रेणियों के अंतर्गत 21 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यार्थी कलाकारों ने गिद्दा, मिमिक्री में पहला, वाद-विवाद, कोलाज, कार्टूनिंग, क्ले मॉडलिंग, भांगड़ा, कविता पाठ में दूसरा और वेस्टर्न गायन (एकल), प्रश्नोत्तरी, स्किट, भाषण कला प्रतियोगिताओं में तीसरा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विजेता छात्रों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करके विजयी होना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्र कलाकारों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए डीन ईएमए डॉ. राजन शर्मा और उनकी टीम की सराहना की। प्रतिभागियों के प्रोत्साहन हेतु कॉलेज में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिस में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

इस समारोह में डॉ. कुंवर राजीव (वरिष्ठ उप प्राचार्य), प्रो. सोनिका दानिया (उप प्राचार्या), प्रो. अशोक कपूर (रजिस्ट्रार), प्रो. मनीष खन्ना (डिप्टी रजिस्ट्रार), डॉ. सीमा शर्मा (प्रभारी, डी.ए.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल) डॉ. राजन शर्मा (डीन ईएमए), डॉ. मानव अग्रवाल और डॉ. पुनीत पुरी (समन्वयक, ईएमए), प्रो. सुखदेव सिंह रंधावा (प्रभारी, भांगड़ा), डॉ. दिनेश अरोड़ा, डॉ. कोमल सोनी (प्रभारी, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, भाषण कला), प्रो. पूजा शर्मा, डॉ. कपिला महाजन, (प्रभारी, ललित कला), डॉ. किरणदीप कौर (प्रभारी, काव्य पाठ), डॉ. मनप्रीत कौर (प्रभारी, गिद्धा), डॉ. साहिब सिंह, प्रो. सदानंद (प्रभारी, थिएटर) विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related posts

HMV कॉलेज में 3 दिवसीय डिजाइन वर्कशॉप का आयोजन

PCMSD कॉलेज ने दिव्यांग छात्रों के लिए ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ कार्यशाला का किया आयोजन

HMV की पूर्व प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की रिटायरमेंट पर आयोजित भव्य विदायगी समारोह