Breaking: पंजाब के रेलवे फाटक पर जबरदस्त ब्लास्ट, गेटमैन घायल

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब)

टांडा उड़मुड़: पंजाब के टांडा उड़मुड़ के गांव खुड़ा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार टांडा के गांव खुड़ा नजदीक रेलवे फाटक पर एक जबरदस्त धमाका हुआ है। इस हादसे में फाटक पर तैनात गेट मैन सोनू के घायल होने की सूचना है। जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है। बताया जा रहा है कि उक्त हादसे के कारण रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है।

सूत्रों के अनुसार जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर गांव पल्ला चका 71 नंबर फाटक नजदीक सुबह करीब 11.30 बजे धमाका होने की सूचना मिली है। इस हादसे में गेट मैन घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि उक्त धमाका वहां पड़ी पोटाश के कारण हुआ है। अब यह पोटाश कहां से आई और इसे यहां कौन लाया ये पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है। जिसकी फिलहाल पुलिस द्वारा जांच कर रही है।

Related posts

मशहूर पंजाबी सिंगर पर ऑस्ट्रेलिया में हमला, लाइव शो के दौरान स्टेज पर चढ़ युवक ने गले से पकड़ा

AAP MLA गज्जनमाजरा को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 11 महीने बाद आज होगी घर वापसी

सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में एक के बाद एक हुए धमाके, 4 लोग घायल