पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी, वाराणसी से गिरफ्तार किया पंजाब का कुख्यात ठग

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब/क्राइम)

पंजाब: पंजाब में पुलिस में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले कुख्यात आरोपी अमनदीप कंबोज उर्फ ​​​​अमन स्कोडा को पंजाब पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है। बीते कल पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पंजाब के लिए रवाना हो चुकी है। बता दें कि ठग स्कोडा पर 2 लाख का इनाम भी पुलिस द्वारा रखा गया था। इतना ही नहीं उसपर पंजाब के विभिन जिलों में 35 से 40 ठगी के मामले दर्ज हैं और उसकी ये पहली गिरफ्तारी है। अमन स्कोडा को वाराणसी के रविंद्रपुरी से गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी स्कोडा को बीते गुरुवार की रात पंजाब पुलिस ने छापामारी कर बनारस में रविंद्रपुरी की कॉलोनी के एक मकान से काबू किया था। बताया जा रहा है कि अमन स्कोडा करीब 20 दिन से इस मकान में छुप कर रह था। जबकि पुलिस द्वारा उसकी एक साल से तलाश जारी थी। जाना-माना ठग स्कोडा बहुत ही चतुराई से पुलिस की गिरफ्त से इतने दिन बचा हुआ था क्योंकि वे नार्मल मोबाइल नेटवर्क के बजाय VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल कर रहा था। अब फाजिल्का पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर स्कोडा को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।

Related posts

तेज रफ़्तार स्कूल बस ने घर के बाहर खेल रही 2 वर्षीय मासूम को कुचला, मौत, ड्राइवर काबू

विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 5 हजार की रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार

सिद्धू मूसेवाला फैंस के लिए Good News, छठा गाना 4.10 आज होगा रिलीज