APJ कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स ने अपने विद्यार्थियों को दिखाया गया लाइव बजट

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: एपीजे कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के इकोनॉमिक्स विभाग के “इकोनॉमिक्स फोरम” द्वारा बीए,बीएससी इकोनॉमिक्स, बीकॉम एवं बीबीए के विद्यार्थियों को लाइव बजट दिखाया गया। प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने विद्यार्थियों को लाइव बजट दिखाने की सार्थकता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जिस भी विषय विशेष में विद्यार्थी अपनी डिग्री हासिल कर रहे हैं वह उसे क्षेत्र की सभी बारीकियां को समझे इकोनॉमिक्स,बीकॉम एवं बीबीए के विद्यार्थियों को लाइव बजट दिखाना इसलिए भी जरूरी था ताकि वे समझ सके कि हमारा देश आर्थिक स्तर पर किस दिशा में बढ़ने का प्रयास कर रहा है और देश की जिम्मेदार नागरिक होने के कारण वे स्वयं बजट को समझते हुए दूसरे लोगों को भी इसके बारे में कुछ बता सकें।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिए गए कुछ तथ्यों जैसे इंडिया में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देना ताकि लोग विदेश से यहां आकर अपना इलाज करवा सके, नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे लेकर जाना, सस्टेनेबल और बुद्धि को विकसित करने वाले खिलौने को बनाने का बढ़ावा देना, लेबर इंटेंसिव सेक्टर का निर्माण करना ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिल सके और गुणवत्ता भी बड़े, सूक्ष्म,मध्यम एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरकार ने यह निर्णय लिया है कि वह आईआईटी और आईआईएस में फंडिंग को बढ़ाएंगे ताकि देश के प्रतिभावान युवा बेहतरीन शिक्षा को हासिल कर देश को प्रगति पथ पर अग्रसर कर सके।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ ढींगरा ने विद्यार्थियों को लाइव बजट दिखाने के माध्यम से अदभुत जानकारी देने का आयोजन करने के लिए इकोनॉमिक्स विभाग की अध्यक्ष डॉ सुप्रीत तलवार जिन्होंने लाइव बजट दिखाने के साथ-साथ करियर काउंसलिंग करते हुए यह बताया कि
बजट के अनुरूप कहां पर आजीविका की संभावनाएं ज्यादा है, डॉ सिंम्की देव एवं मैडम आरती गुप्ता के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि वे भविष्य में भी इस तरह की सार्थक गतिविधियों का आयोजन करते रहें ताकि हमारे विद्यार्थी देश में होने वाली गतिविधियों से परिचित होते
रहे।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित