हरियाण के सिरसा में चलती कार पर गिरा स्ट्रीट लाइट का खंबा, बाल-बाल बचे कार सवार

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

सिरसा: हरियाणा के सिरसा शहर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिरसा में हिसार रोड पर बीती रात को एक चलती कार पर डिवाइडर के बीच लगी स्ट्रीट लाइट आ गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि स्ट्रीट लाइट के गाड़ी पर गिरने के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से पोल को कार के ऊपर से हटाकर किनारे किया। जानकारी के अनुसार पीड़ित कर चालक अशोक कुमार निवासी सिरसा बीती रात अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गया था। वहीं रास्ते में भगवान परशुराम चौक से हिसार रोड पर डिवाइडर के बीच लगा स्ट्रीट लाइट का पोल सीधा कार के ऊपर आ गिरा। जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर सड़क किनारे खड़े लोग व दुकानदार घबरा गए। वे सभी तुरंत कार के पास पहुंचे और कार के अंदर फंसे दो लोगों को बाहर निकाला।

Related posts

पंचकूला में क्रैश हुआ फाइटर जेट जगुआर, बाल-बाल बचा पायलट

तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 6 मजदूर

बांदीपोरा में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत और 3 घायल