तेलंगाना में निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरा, अंदर फंसे 6 मजदूर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

तेलंगाना: नागरकुरनूल जिले में आज एक बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल का एक हिस्सा अचानक से गिर गया। इस हादसे में 6 मजदूर फंस गए। यह हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 14 किमी अंदर हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि छत का करीब तीन मीटर हिस्सा ढह गया है। उन्होंने बताया कि टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। जिसको चार दिन पहले ही दोबारा शुरू किया गया था।

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नागरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर सिंचाई परियोजना का काम करने वाली कंपनी की 2 रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। उन्होंने बतया की हादसे के वक़्त घटनास्थल पर मौजूद थे। जिसने से 43 मजदूर सुरक्षित बाहर निकाले जा चुके हैं।

वहीं इस घटना पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने दुख प्रकट किया है। सीएम कार्यालय के अनुसार जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

Related posts

बांदीपोरा में गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 2 जवानों की मौत और 3 घायल

Mata Vaishno Devi जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने स्टेशन पर शुरू की ये सुविधा

राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की बढ़ाई शोभा