KMV में 2 दिवसीय लिटरेरी फेस्ट लिटमेनिया-24 सफलतापूर्वक आयोजित

विभिन्न गतिविधियों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को बेहद खूबसूरती से किया प्रदर्शित

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)

जालंधर: शहर के कन्या महा विद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ़ इंग्लिश के द्वारा दो दिवसीय लिटरेरी फेस्ट लिटमेनिया-24 (एन ओड टू ऑडेसी) का सफल आयोजन करवाया गया। अंग्रेज़ी साहित्य की विभिन्न अवधारणाओं से अवगत करवाते इस प्रोग्राम में विद्यालय प्रिंसिपल प्रो.अतिमा शर्मा द्विवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। ज्योति प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस प्रोग्राम के दौरान अपने संबोधन में प्राचार्या जी ने मानवीय जीवन में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका से सभी को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि साहित्य मनुष्य को अधिक संवेदनशील, संजीदा, एवं सहानुभूतिपूर्ण बनाने के साथ-साथ जीवन के प्रति चिंतन एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को पैदा करते हुए बेहतर इंसान एवं कुशल समाज के सृजन में अपनी विशेष भूमिका निभाता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी युवा विद्यार्थियों को साहित्य की खूबसूरती एवं संवेदनशीलता को समझने की अपील करते हुए इसे किसी भी संस्कृति का दर्पण बताया।

उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम के अंतर्गत लिटरेरी फैंसी ड्रेस, कविता उच्चारण, पेपर रीडिंग, कैलीग्राफी, शॉर्ट स्टोरी राइटिंग, निबंध लेखन एवं कविता लेखन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया, जिनमें विद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही छात्राओं के द्वारा अंग्रेज़ी साहित्य के विभिन्न किरदारों के साथ तैयार की गई लिटरेरी लेन एवं मंच पर रोमियो जूलियट, डॉ. फाउसटस, लुसिफर, लेडी मैकबेथ आदि को जीवंत रूप से प्रस्तुत करने की कला को सभी के द्वारा बेहद सराहा गया। मैडम प्रिंसिपल ने छात्राओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति पर उन्हें मुबारकबाद देते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. मधुमीत, अध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर के साथ-साथ विभाग के समूह अध्यापकों के द्वारा किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के बोर्ड EXAM की डेटशीट, फरवरी में होंगी परीक्षाएं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम