
पंजाब में युवक को गोलियों से छलनी किया, मौत
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (क्राइम न्यूज़ , जालंधर ) : Youth riddled with bullets in Punjab, dies : पंजाब राज्य के जिला जालंधर में बड़ा गोलीकांड हुआ। जिला के कस्बा आदमपुर में सुबह 7 बजे के आसपास युवकों ने गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर दी। आदमपुर के हरीपुर गांव के करनवीर सिंह उर्फ हैप्पी जब सुबह अपने पशुओं को चारा डालने जा रहा था। तब 3 अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने हैप्पी पर कई गोलियां चलाई जिसमें से 2 गोलियां उसकी पसलियों और 2 पैरों में लगी है। इस घटना का पता चला तो गांव में सभी लोग दहशत में आ गए। पुलिस जांच में जुटी है एवं लोग एकत्रित हो चुके हैं।