पंजाब के नौजवान की फिलीपींस में मौत, पैतृक गांव में फैली शोक की लहर

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: विदेशों में आये दिन पंजाबी नौजवानों की हो रही मौतों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ताजा खबर कपूरथला के गांव सिद्दवान से सामने आई है। जहां के निवासी युवक की फिलीपींस की राजधानी मनीला में हॉर्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय विमल कुमार पुत्र कमलजीत कुमार निवासी गांव सिद्दवान के रूप में हुई है। वहीं युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार विमल कुछ वर्षों से रोजी-रोटी कमाने के लिए फिलीपींस के बुगो शहर में रह रहा था। अभी कुछ समय पहले वह अपने गांव आया था। एक महीने पहले वह बुगो शहर गया था, जहां बीते दिन उसकी मौत हो गई।

हादसे की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि जब विमल काम से घर लौट रहे था, तो उसे अचानक दर्द उठने लगा। जिसके बाद उसने तुरंत उसे फ़ोन किया, जिसके बाद उसने अपने दोस्त को भाई विमल कुमार के पास भेजा। उसका दोस्त तुरंत उसे अस्पताल ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करारा कर दिया। यह खबर जब गांव में उसके माता-पिता के पास पहुंची तो मानों उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।

Related posts

HMV की बी.डिज़ाइन मल्टीमीडिया Sem-4 की छात्रा यूनिवर्सिटी में आई प्रथम

KMV की NCC कैडेट्स ने कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में किया शानदार प्रदर्शन

PCM SD कॉलेज फॉर वूमेन में असर्टिव्नेस पर अंतर्राष्ट्रीय अतिथि व्याख्यान का हुआ आयोजन