हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, पायी दर्दनाक मौत

जालंधर:

पंजाब के जालंधर के हरगोविंद नगर में एक युवक की हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक घर की दूसरी मंजिल की छत पर फोन पर बात कर रहा था और अचानक न जाने कैसे हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके दोस्त भी वहीं बैठे हुए थे।

दोस्तों के अनुसार जब उनकी नजर मृतक युवक पर पड़ी तो उसके हाथ में हाईटेंशन तार थी और उसके शरीर से धुआं निकल रहा था। हालांकि आसपास के लोगों द्वारा उसे तारों से हटाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन वह असफल रहे और युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है।

वहीं इस मामले में पावरकॉम ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है। उनका कहना है कि जल्द घर के मालिक को भी नोटिस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले की सारी रिपोर्ट बनाकर पावरकॉम के अधिकारियों को भेज दी गई है।

वहीं एरिया के एक्सईएन जसपाल सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट बनाकर उन्होंने पंजाब के चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर को भेज दी है। जल्द चीफ इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर की टीम जांच के लिए जालंधर आएगी, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

कैबिनेट मंत्री ने जालंधर में कूड़ा एकत्रित करने के लिए की 14 ई-वाहनों की शुरुआत

DC के साथ डायरेक्टर आदमपुर हवाई अड्डा द्वारा मुद्दों पर विचार-विमर्श

अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट ने जालंधर देहाती के क्षेत्र को घोषित किया ‘नो ड्रोन जोन’