
फिरौती ना देने पर पंजाब में युवा व्यापारी की गोली मारकर हत्या
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (पंजाब न्यूज़ ): Young businessman shot dead in Punjab for not paying ransom : पंजाब में कानून व्यवस्था की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है एवं नए घटनाक्रम में पंजाब के जिला मुख्यालय जालंधर के अंतर्गत नकोदर के व्यापारी को बीती रात्रि गोलियां मार दी गई। जिससे युवा व्यापारी टिम्मी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई एवं पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए बॉडीगार्ड को फिरौती गैंग की गोलियां लगने के बाद अस्पताल दाखिल करवाया गया। कपड़ा व्यापारी की ओर से जालंधर पुलिस को 30 लाख रूपए की फिरौती मांगने एवं धमकियां देने की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसके बाद उन्हें सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान एवं विधायक अश्विनी अश्विनी शर्मा द्वारा इस घटना की जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान को देने एवं भाजपा कार्यकर्ता टिम्मी की हत्या की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है।अश्विनी शर्मा द्वारा यह जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सांझा की गई है।