गुरदासपुर में नौजवान युवक की मौत, माहौल गमगीन - News 360 Broadcast
गुरदासपुर में नौजवान युवक की मौत, माहौल गमगीन

गुरदासपुर में नौजवान युवक की मौत, माहौल गमगीन

Listen to this article

गुरदासपुर / पठानकोट : गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हार्ट अटैक  आने से एक नौजवान युवक की मौत हो गई है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर में अग्नीपथ स्कीम  के अधीन आर्मी की भर्ती चल रही है । जिस नौजवान की मौत हुई है वह अग्नीपथ स्कीम के तहत  भर्ती के लिए आया था । भर्ती के दोरान  दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक आने से नौजवान की मौत हो गई और माहौल गमगीन हो गया। मरने वाले नौजवान युवक का नाम अश्वनी बताया जा रहा है और वह पठानकोट के नगरोटा के रहने वाला था ।

यह भी पढ़े

खबर उत्तर प्रदेश की है,

उत्तर प्रदेश में भी स्टेज पर शो करते समय एक नौजवान की मौत हो गई । बताया जा रहा है की गणेश उत्सव मैं नौजवान स्टेज पर हनुमान का रोल निभा रहा था । लेकिन अचानक वह शो करते हुए स्टेज पर लेट गया काफी देर तक शो देखने वाले लोगों को पता ही नहीं चला की युवक की मौत हो गई है लोग यही समझ रहे थे की यह भी शौ का ही कोई हिस्सा  होगा और लोग तालियां बजा रहे थे। लेकिन जब युवक काफी देर तक नहीं उठा तो देखा की उस युबक की मौत हो चुकी थी। उसकी मौत का भी कारण हार्ट अटैक ही बताया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)