HMV में ओपन माइक इवेंट के साथ मनाया World Radio Day

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी मास कयुनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के निर्देशानुसार वर्ल्ड रेडियो डे के अवसर पर ओपन माइक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्ट्रीम की छात्राओं ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ. रमा शर्मा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को एक ऐसा मंच प्रदान किया गया, जहां वे अपनी कला के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त कर सकती हैं। ओपन माइक ने छात्राओं का भरपूर मनोरंजन भी किया।

उन्होंने छात्राओं को वर्ष 2025 के वर्ल्ड रेडियो दिवस की थीम रेडियो व क्लाइमेट चेंज के बारे में भी बताया। इस थीम के अनुसार ग्लोबल चेलेंज के मुद्दों को बेहतर बनाने की क्षमता रेडियो के पास है। ओपन माइक कार्यक्रम में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। इवेंट के दौरान छात्राओं ने अपनी कविताएं, शायरी, स्टैंड अप कामेडी, कहानियां तथा गीत प्रस्तुत करके अपनी भावनाएं प्रस्तुत की।

प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने कहा कि छात्राओं के पास इस मंच के माध्यम से अपनी क्षमता दिखाने का सुअवसर रहा। छात्राओं ने अपनी साथियों की कला की प्रशंसा करना भी सीखा। प्रतिभागी छात्राओं को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। मंच का संचालन ज्योति सहगल ने किया। उन्होंने स्वयं आरजे होने के नाते छात्राओं को वर्ल्ड रेडियो दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर गायत्री कैली भी उपस्थित थीं।

Related posts

HMV कॉलेज ने GNDU अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में की सहभागिता

इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में मॉक पार्लियामेंट सत्र का आयोजन

PCMSD कॉलेज में गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्षगांठ को समर्पित कई गतिविधियों आयोजित