न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट
जालंधर: हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी विभाग कास्मेटॉलिजी की ओर से हिज़िज यूनीसैक्स सैलून एवं एकेडमी के सौजन्य से हेयर कलरिंग एंड लाइटनिंग विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप के माध्यम से हेयर कलरिंग की गहन जानकारी छात्राओं को प्रदान की गई। रिसोर्स पर्सन राहुल ने हेयर कलरिंग व लाइटनिंग प्रक्रिया की डीमानस्ट्रेशन दी।
उन्होंने छात्राओं को हेयर कलरिंग से होने वाले केमिकल रिएक्शन के बारे में भी बताया तथा यह भी जानकारी दी कि किस प्रकार आर्टीफिशियल रंग बालों में जमा हो जाते हैं। वर्कशाप का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. (डॉ.) अजय सरीन ने किया। उन्होंने रिसोर्स पर्सन का प्लांटर भेंट कर स्वागत किया तथा कहा कि इस प्रकार की वर्कशाप से छात्राओं को प्रैक्टिकल जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा, फैकल्टी सदस्य नवजोत कौर, मनमीत कौर, मनवीर कौर, गुरसिमर कौर भी उपस्थित थे।