
HMV में बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनेकल पर करवाई वर्कशाप
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (एजुकेशन न्यूज़ ,जालंधर ): Workshop conducted on banking software Finacle in HMV : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से प्राचार्या प्रो.डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन की अध्यक्षता में बैंकिंग सॉफ्टवेयर फिनेकल पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में बी. वॉक बैंकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विसिस की छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने आरबीएल बैंक, मॉडल टाऊन जालंधर का दौरा किया । आरबीएल बैंक की सहायक वाइस प्रेजिडेंट श्रीमती दिव्या नंदा ने उनका स्वागत किया तथा फिनेकल सॉफ्टवेयर का परिचय दिया। सीनियर मैनेजर निशा ठक्कर ने फिनेकल के नवीनतम संस्करण को प्रयोग करने की व्याख्या की। छात्राओं को कोर बैंकिंग साल्यूशन, माडयूल्स तथा फिनेकल के विभिन्न आदेशों के बारे में बताया गया। उन्हें खाता खोलने तथा सिफ (कस्मटर इन्फारमेशन फाइल) की भी जानकारी दी गई। छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछकर जिज्ञासाओं को शांत किया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा श्रीमती मीनू कोहली को बधाई दी तथा विभाग के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी में छात्राओं को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी जाती है। इस अवसर पर डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता भी उपस्थित थी।