न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/शहर)
जालंधर: गर्मी के मौसम में जालंधर के कई इलाकों से हर साल पानी की समस्या सामने आती है। ताजा मामला शहर के काला सिंघा रोड का है जहां कि महिलाओं ने रोड जाम कर आज सड़क पर परिवार सहित बैठ कर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि उनके मोहल्ले में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज हार कर उन्हें धरना लगाना पड़ा।
तेज धूप होने के बावजूद सड़क पर बैठी मोहल्ले की महिलाओं ने रोड बंद कर धरना लगाया। जिसके चलते सड़क में आवाजाही बंद होने के चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हुई। बता दें कि धरनास्थल पर महिलाओं ने पानी की बालटियां और रस्सी लगाकर रोड पर पूर्ण रूप से बंद कर दिया था। जहां महिलाएं अपने हाथ में बालटियां लेकर धरने पर बैठी हुई थीं। वहीं मौके पर मौजूद महिलाओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।