रेलगाड़ी से चोरी हुए महिला के लाखों के गहने
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (नेशनल न्यूज़ ): Woman’s jewelery worth lakhs stolen from train : साबरमती एक्सप्रेस में सफर कर रही महिला के बैग से लगभग 20 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गये।उदयुपर राजस्थान निवासी कोमल ने बताया कि वह ट्रेन नंबर 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक में सफर कर रही थी। वह कोच नंबर बी-1 की सीट नंबर 49 पर सफर कर रही थी। सफर के दौरान बीच रास्ते रोहतक स्टेशन से लगभग 5 लोग ट्रेन में सवार हुये थे और वह उसके नजदीक आकर बैठ गये। जबकि उनकी सीट आरक्षित नहीं थी। टिकट निरीक्षक ने अकेली महिला की जानकारी होते हुये भी सीट उक्त लोगों को दे दी। इस दौरान उन्होंने बातें करनी शुरु कर दी। वह हरियाणवी भाषा बोल रहे थे। सभी की उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष के बीच थी। ट्रेन जब अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी तो उक्त लोगों ने मदद के बहाने उसके बैग उठा लिये और दरवाजे तक चले गये। इस दौरान उसने नजदीक ही बैठे एक युवक से मदद मांगी। इसी दौरान उक्त लोगों ने बैग में रखे सोने के जेवरात को चोरी कर लिया। स्टेशन पर उतरकर जब उसे अनहोनी का एहसास हुआ और बैग चैक किया तो उसमें से 22 तोला जेवरात गायब थे। इनकी कीमत लगभग 18 से 20 लाख के बीच है। इसमें एक मगंलसूत्र 5 तोला सोना, 2- सेट कान और गले का 5 तोला सोना, 3- 4 कगंन 6 तोला, 4 कगंन 1 तोला सहित अन्य सामान था।