
आखिर कब ख़तम होगा Russia-Ukraine war
न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट :(Russia-Ukraine वॉर ) When will the Russia-Ukraine war end? जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी तब किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि यह युद्ध इतना लम्बा चल पायेगा।अब लगभग Russia-Ukraine War को 8 महीने होने को है लेकिन यह युद्ध ख़तम होने का नाम ही नहीं ले रहा। जब Russia-Ukraine War शुरू हुआ था तो लग रहा था कि Ukraine Russia के आगे ज्यादा दिन तक टिक नहीं पायेगा। लेकिन यूक्रेन ने रूस को कड़ी टक्कर दी है।
Ukraine जैसे देश ने Russia जैसे ताकतवर देश का डट कर मुकाबला किया है। अब यह युद्ध और तेज होने की सम्भावना है। अब इस युद्ध में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के लिए अब यह युद्ध अपने सम्मान को लेकर बचाने का हो गया है।
क्रीमिया (Crimea) में पुल पर बड़ा धमाका होने के बाद अब यह युद्ध और बढ़ गया है. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाला यह इकलौता ब्रिज पुतिन का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता था. इसकी जवाबी कार्रवाई में अब रूस की ओर से जैपोरिजिया (Zaporizhzhia) के रिहायशी इलाके में बीती रात (8 अक्टूबर) मिसाइल हमला किया गया, जिसमें 17 लोग मामरे गए और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।
सूत्र : abp