West By Poll: इस बार वोटर की बीच की उंगली पर लगाई जाएगी सियाही: चुनाव अधिकारी

पहली उंगली पर सियाही का निशान होने के मद्देनज़र चुनाव आयोग कमिश्नर ने लिया फ़ैसला

न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट

जालंधर: ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ.हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जालंधर पश्चिमी हलके के उप चुनाव दौरान मतदान के समय बांए हाथ की पहली उंगली की बजाय बीच की उंगली पर सियाही लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह बदलाव हाल ही में हुए लोक सभा मतदान कारण वोटरों में अनिश्चितता पैदा होने के शक की संभावना के मद्देनज़र किया गया है, जिसमें हाथ की पहली उंगली पर पहले ही सियाही का निशान लगाया गया था।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस उलझन को दूर करने के लिए नए निर्देश जारी किए है। भारतीय चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि उप चुनाव दौरान वोट डालते समय पर बांए हाथ की बीच की उंगली पर सियाही लगाई जाएगी।

ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि वोटिंग प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा करने और अन्य वोटरों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए पूरे पोलिंग स्टाफ को नई हिदायतों की पालना करने को कहा जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘ हम हर किसी के लिए वोटिंग अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए वचनबद्ध हैं।

Related posts

HMV की B.LIB की छात्राएं छाई रहीं

मानव सहयोग स्कूल की छात्राओं ने इनोवेशन मैराथन कंपटीशन में लहराया जीत का परचम

हेमकुंट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘शो एंड टेल प्रतियोगिता’