न्यूज़ 360 ब्रॉडकास्ट (जालंधर/एजुकेशन)
(जालंधर) भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के द्वारा समय-समय पर विभिन्न ऐसे महत्वपूर्ण प्रयास किए जाते रहते हैं जिनसे अग्रणी रूप से राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान डाला जा सके. इसी श्रृंखला में के.एम.वी. द्वारा सी.आर.पी.एफ. के रैपिड एक्शन फोर्स (आर.ए.एफ.), जालंधर के स्टाफ एवं उनके परिवार के महिला सदस्यों के लिए सप्ताह चलने वाली वोकेशनल ट्रेंनिंग वर्कशॉप का आयोजन करवाया गया. विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे सोशल आउटरीच प्रोग्राम के तहत आयोजित हुई इस वर्कशॉप में 114 से भी अधिक महिलाओं ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया जिन्हें विद्यालय के द्वारा कॉस्मेटोलॉजी से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं के बारे में विस्तार सहित जागरूक करवाया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों के लिए प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशंस भी आयोजित करवाई गई जिनके द्वारा प्रतिभागियों की शंकाओं का हल प्रदान किया गया. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा समाज सेवा के लिए किए जाते कार्यों के बारे में सभी को अवगत करवाने के साथ-साथ कहा कि ऐसे वीर जवानों के परिवारों से संबंधित महिलाओं क सशक्त बनाने में संस्था बेहद गर्व महसूस करती है इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए डॉ. गुरजोत डीन, ई.सी.ए. तथा अध्यक्षा इतिहास विभाग एवं डॉ. मोनिका शर्मा, डायरेक्टर, गांधियन स्टडीज़ सेंटर के साथ-साथ समूह आयोजक मंडल के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।