
पंजाब में भारी वार्ष की चेतावनी, फाजिल्का में तूफान से तबाही
NEWS360BROADCAST/DOABA NEWSLINE
पंजाब (सतपाल शर्मा )Warning of heavy rain in Punjab, storm devastation in Fazilka पंजाब में बेमौसम वार्ष के चलते भारी तबाही हुई है। पंजाब के जिला फाजिल्का में तूफ़ान के कारण बाग बगीचे एवं घरों का भारी नुकसान हुआ है। फाजिल्का जिला में बागों के पेड़ उखड़ गए एवं घरों की दीवारें गिर गई। विद्युत सप्लाई बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 25 मार्च को आंधी के साथ वर्षा की संभावना बनी हुई है। पंजाब के विभिन्न जिलों में बेमौसम वर्षा के कारण फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है।